तेलंगाना में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर में बढ़ोतरी जारी

तेलंगाना में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर में बढ़ोतरी जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-11 08:00 GMT
तेलंगाना में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर में बढ़ोतरी जारी
हाईलाइट
  • तेलंगाना में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर में बढ़ोतरी जारी

हैदराबाद, 11 नवंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में रिकवरी दर में बढ़ोतरी लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,196 नए मामले सामने आए, जबकि ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 1,745 रही।

राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 2,53,651 है। वहीं पिछले 24 घंटों में 5 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1,390 हो गई है। राज्य की मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 1.5 प्रतिशत के मुकाबले 0.54 प्रतिशत है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों में 55.04 प्रतिशत मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।

वहीं ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या 2,34,234 हो गई है। इसके साथ ही अब राज्य में रिकवरी दर 92.34 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत दर 92.7 प्रतिशत से थोड़ी ही कम है।

परीक्षणों की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 44,635 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके बाद राज्म में कुल परीक्षणों की संख्या 47,29,401 हो गई है।

एसडीजे-एसकेपी

Tags:    

Similar News