यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1793 हुई
यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1793 हुई
लखनऊ, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में प्राणघातक कोराना वायरस लगातार अपने पांव पासरता जा रहा है। शनिवार को जारी आंकड़े के अनुसा, सूबे में मरीजों की संख्या 1793 तक पहुंच गई है। चौबीस घंटों के दौरान 177 नए मरीज मिले हैं। कोराना महामारी 57 जिलों पहुंच गई है।
संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 371, लखनऊ में 193, गाजियाबाद में 53, नोएडा में 113, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 149, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 101, वाराणसी में 26, शामली में 27, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 89, बरेली में 6, बुलंदशहर में 38, बस्ती में 23, हापुड़ में 18, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 83 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
इसी तरह हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 160, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 3, महाराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 43, औरैया में 10, बाराबंकी में 1, कौशांबी में 2, बिजनौर में 29, सीतापुर में 20, प्रयागराज में 4, मथुरा में 9, बदायूं में 13, रामपुर में 20, मुजफ्फरनगर में 17, अमरोहा में 25, भदोही में 1, इटावा में 3, कासगंज में 2, संभल में 12, उन्नाव में 1, कन्नौज में 7, संत कबीर नगर में 21, मैनपुरी में 5, गोंडा में 1, मऊ में 1, एटा में 3, सुल्तानपुर में 3, अलीगढ़ में 11, श्रवास्ती में 4, बहराइच में 8, बलरामपुर में 1 और अयोध्या में भी 1 व्यक्ति संक्रमित हो गया है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है। अभी तक 261 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं।
प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शनिवार को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि अस्पताल सरकारी हो या प्राइवेट, उनमें इंफेक्शन पिवेंशन प्रोटोकॉल की पूरी तैयारी हो। इसके लिए हर जिले में इंफेक्शन प्रिवेंशन प्रोटोकॉल का पालन करवाने के लिए एडिशनल सीएमओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जाएगा। यह टीम जिलों में जाकर अनसाइट ट्रेनिंग देगी।