वैश्विक स्तर पर कोविड-19 से हुई मौतें 9 लाख के पार

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 से हुई मौतें 9 लाख के पार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-10 03:30 GMT
वैश्विक स्तर पर कोविड-19 से हुई मौतें 9 लाख के पार
हाईलाइट
  • वैश्विक स्तर पर कोविड-19 से हुई मौतें 9 लाख के पार

न्यूयॉर्क, 10 सितंबर (आईएएनएस)। जॉन्स होपकिंस विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोविड -19 से हुई मौतों की संख्या 900,000 से अधिक हो गई हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सीएसएसई के आंकड़ों से खुलासा हुआ कि वैश्विक स्तर पर मौत का आंकड़ा बुधवार को बढ़कर 900,079 हो गया, वहीं दुनियाभर में कोविड-19 के मामले 2.76 करोड़ से अधिक हो गए थे।

अमेरिका महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश है। यहां 6,356,310 मामले और संक्रमण से हुई 190,649 मौतें दर्ज की गई हैं, जो कि वैश्विक स्तर पर हुई मौत का 20 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है।

अमेरिका के बाद ब्राजील में सबसे अधिक मौतें 127,464 दर्ज की गई हैं, इसके बाद भारत 73,890 का स्थान है। सीएसएसई के अनुसार, भारत ने हाल ही में मामलों की ²ष्टि से ब्राजील को पीछे कर दिया है और यहां 43 लाख मामले दर्ज किए गए हैं।

वहीं 30,000 से अधिक मौतों वाले देशों में मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस और पेरू भी शामिल हैं।

एमएनएस

Tags:    

Similar News