ये हैं दुनिया का पहला देश, जिसने दी बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन की मंजूरी

ये हैं दुनिया का पहला देश, जिसने दी बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन की मंजूरी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-07 09:41 GMT
ये हैं दुनिया का पहला देश, जिसने दी बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन की मंजूरी

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि, जल्द ही तीसरी लहर भी आ सकती है, जो इससे में ज्यादा भयानक होगी।इसलिए भारत में 45 प्लस के अलावा अब 18 प्लस को भी वैक्सीनेट किया जा रहा है ताकि, आने वाले तूफान से लड़ा जा सके। इस बीच बच्चों के लिए दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है और ये मंजूरी दी है कनाडा के स्वास्थ्य विभाग ने।

जानकारी विस्तार से 

  • दरअसल, कनाडा के ड्रग रेगुलेटर ने फाइजर कंपनी की वैक्सीन को 12-15 साल के बच्चों को लगाने की मंजूरी दे दी है।
  • इस फैसले के बाद कनाडा दुनिया का पहला देश बन गया है, जिसने बच्चों की वैक्सीन को मंजूरी दी है।
  • बच्चों को लगाई जाने वाली फाइजर वैक्सीन के ट्रायल जनवरी से मार्च के बीच किए गए, जिसमें बच्चों पर इस वैक्सीन के 100 फीसदी प्रभावी होने का दावा किया जा रहा है।
  • इस परिणाम को देखते हुए फाइजर के अलावा अब फार्मा कंपनी मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन भी बच्चों की वैक्सीन का ट्रायल कर रही हैं।
  • इन सब के बीच भारत की बात की जाएं तो ,यहां कोवैक्सीन के बच्चों पर ट्रायल होने हैं लेकिन अभी तक यह शुरू नहीं हो पाया है।
Tags:    

Similar News