देश में एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है कोरोना, पहले की तुलना में 7.3% की हुई बढ़ोतरी

नई दिल्ली देश में एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है कोरोना, पहले की तुलना में 7.3% की हुई बढ़ोतरी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-08 05:30 GMT
हाईलाइट
  • पिछले 24 घंटों में 43 कोविड संक्रमितों की हुई मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिन प्रतिदिन एक बार फिर देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले दिनों ने कोरोना के नए वेरिएंट के केस भी सामने आ रहे है। जिससे देश में महामारी पर राहत और खुशियों पर ग्रहण सा लगता दिखाई  दे रहा है, क्योंकि ताजा आकंड़ों के मुताबिक आज कोरोना के नए मामलों में हल्की बढ़त दर्ज की गई। मंत्रालय के अनुसार सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.03 प्रतिशत शामिल है, शुक्रवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पांच नए कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमण की संख्या बढ़कर 7,08,827 हो गई। 

पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले हजार पार

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,53,582 परीक्षण किए गए, जिनमें 1109 नए केस सामने आए। जबकि  7 अप्रैल 2022 को  1,033 और 6 अप्रैल को 1,086  वहीं  5 अप्रैल को 795 नए मामले सामने आए।   

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस समय देश में सक्रिय मामले 11,000 से अधिक हैं। वहीं ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,24,97,567 हो गई।  पिछले 24 घंटों में 43 कोविड संक्रमितों की मौत हुई।  जिससे कुल मौतों की संख्या 5,21,530 हो गई।

 

 

Tags:    

Similar News