बिहार में कोरोना संक्रमण दर में आने लगी गिरावट, बढ़ा रिकवरी रेट

कोविड-19 बिहार में कोरोना संक्रमण दर में आने लगी गिरावट, बढ़ा रिकवरी रेट

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-18 10:31 GMT
बिहार में कोरोना संक्रमण दर में आने लगी गिरावट, बढ़ा रिकवरी रेट

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में कोरोना की तीसरी लहर में कुछ दिनों से मिल रहे मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। राज्य में संक्रमण दर में भी कमी आई है, जबकि रिकवरी रेट में अब बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो सोमवार को राज्य में 3526 कोरोना के नए मरीज मिले थे, जबकि 5907 संक्रमित स्वस्थ हुए थे। इस तरह राज्य में सोमवार को नए मरीजों की संख्या में कमी और संक्रमणमुक्त होने की संख्या में वृद्धि के बाद रिकवरी रेट 94.28 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि संक्रमण दर 3.14 फीसदी दर्ज की गई।

विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 11 जनवरी को 5908 नए मरीजों की पहचान हुई थी, जबकि 1790 मरीज संक्रमण मुक्त हुए थे। इस तरह देखा जाय तो राज्य में उस दिन रिकवरी रेट 95.08 फीसदी दर्ज किया गया था, जबकि संक्रमण दर 3.14 फीसदी दर्ज किया गया। राज्य में 15 जनवरी को भी संक्रमण दर 3.66 प्रतिशत दर्ज किया गया था, जबकि रिकवरी रेट 93.85 फीसदी दर्ज किया गया।

16 जनवरी को भी संक्रमण दर घटकर 3.45 प्रतिशत तक पहुंच गया और रिकवरी रेट बढ़कर 93.95 फीसदी दर्ज किया गया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय भी कहते हैं कि, कुछ दिनों से संक्रमण दर में गिरावट दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 1 प्रतिशत संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं, शेष सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि संभवत: बिहार पहला राज्य है, जो डाक विभाग से समझौता कर डाक द्वारा घर में संक्रमित मरीजों को दवा पहुंचा रहा है।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News