Research:कोरोना से बचना हैं तो घरों की खिड़कियां खोल दें !

Research:कोरोना से बचना हैं तो घरों की खिड़कियां खोल दें !

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-19 12:25 GMT
Research:कोरोना से बचना हैं तो घरों की खिड़कियां खोल दें !

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कोरोना से बचने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक आए दिन नई-नई रिसर्च कर रहे है। इसी बीच मेडिकल जर्नल लैंसेट में प्रकाशित एक नई रिसर्च के अनुसार, किसी बंद जगह यानी Indoor के मुकाबले बाहर खुली जगह में यानी Outdoor में वायरस के फैलने की आशंका कम रहती है। इसलिए आप सभी को अपने घरों की खिड़कियां खोलकर रखनी चाहिए ताकि, क्रॉस वेंटिलेशन हो सके।

क्या कहा गया रिसर्च में

  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया के अनुसार, इंडोर यानी बंद जगहों पर क्रॉस वेंटिलेशन होना बेहद जरूरी है।
  • नई रिसर्च के अनुसार, कोविड-19 इंफेक्शन के लिए जिम्मेदार नया कोरोना वायरस सांस की बूंदों से नहीं बल्कि हवा के जरिए फैलता है।
  • आपके घर का कमरा एकदम हवादार होना चाहिए, ताकि हवा का संचार अच्छी तरह हो सके।
  • साथ ही किसी बंद कमरे में ज्यादा लोग एक साथ इक्ट्ठा न हों यही बेहतर होगा।
  • आपके घर के बंद कमरे में केवल 1 व्यक्ति ही वहां मौजूद सभी लोगों को संक्रमित कर सकता है ऐसा नहीं कि अगर आप संक्रमित व्यक्ति से 10 मीटर दूर बैठे हैं तो आप संक्रमित नहीं होंगे।
  • इसकी वजह ये हैं कि, एरोसोल लंबी दूरी तक ट्रैवल कर सकता है और अगर संक्रमित व्यक्ति खांसता या छींकता है, तो एरोसोल और भी ज्यादा दूर तक जा सकता है।

 

Tags:    

Similar News