देश में कोरोना के 89,000 नए मामले, कुल संख्या 43.7 लाख हुई
देश में कोरोना के 89,000 नए मामले, कुल संख्या 43.7 लाख हुई
- देश में कोरोना के 89
- 000 नए मामले
- कुल संख्या 43.7 लाख हुई
नई दिल्ली, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत में बुधवार को कोरोनोवायरस (कोविड-19) के 89,706 नए ममाले सामने आए जिससे देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 43,70,128 हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटों में महामारी के कारण 1,115 लोगों की मौत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ।
भारत में मंगलवार को 75,809 दर्ज नए मामलों के साथ गिरावट देखने के एक दिन बाद बुधवार को फिर 89,706 मामलों के साथ वृद्धि देखने को मिली है।
भारत अब अमेरिका के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में दूसरे स्थना पर है।
कुल 43,70,128 मामलों में से 8,97,394 सक्रिय मामले हैं। 33,98,844 अब तक ठीक हुए हैं जबकि 73,890 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों ने दर्शाया कि जहां रिकवरी दर 77.77 प्रतिशत के उच्च स्तर पर है, वहीं मत्यु दर 1.69 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं। इन पांच राज्यों में सक्रिय मामलों का 62 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में मंगलवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड 11,54,549 नमूनों की जांच हुई और अब तक कुल 5,18,04,677 नमूनों की जांच हो चुकी है।
वीएवी-एसकेपी