चीन में कोरोना के 61 नए मामले

चीन में कोरोना के 61 नए मामले

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-27 15:00 GMT
चीन में कोरोना के 61 नए मामले
हाईलाइट
  • चीन में कोरोना के 61 नए मामले

बीजिंग, 27 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार की सुबह बयान जारी कर बताया कि 26 जुलाई को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 61 नये मामले पाये गये, जिन में 57 स्थानीय मामले हैं और बाहर से आये 4 मामले हैं। इस के अलावा 26 जुलाई को बिना लक्षण के 44 नये मामले सामने आये।

बयान के अनुसार नये स्थानीय मामलों में से शिनच्यांग में 41, ल्याव निंग में 14 और चीलिन के 2 मामले दर्ज हुए।

26 जुलाई के 12 बजे तक चीन की मुख्य भूमि में 339 पुष्ट मामले और 3 संदिग्ध मामले थे। कुल मिलाकर 83891 मामले दर्ज हुए और मृतकों की कुल संख्या 4634 थी। 13935 लोग अब चिकित्सा निगरानी में हैं।

इसके अलावा हांगकांग, मकाओ और ताईवान से कुल 3137 पुष्ट मामलों की रिपोर्ट मिली, जिन में हांगकांग के 2633 मामले शामिल हैं।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News