भारत में कोरोना के 5,921 नए मामले, 289 की मौत
कोविड-19 भारत में कोरोना के 5,921 नए मामले, 289 की मौत
- भारत में कोरोना के 5
- 921 नए मामले
- 289 की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में शनिवार को कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई, जिसमें बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,921 नए मामले सामने आए हैं। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।
तो वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 289 की मौत हुई है, जिससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,14,878 हो गई है।
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 63,878 हो गई है। देश में पॉजिटिविटी रेट 0.15 प्रतिशत है।
देश में बीते 24 घंटे में 11,651 मरीज टीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,23,78,721 हो गई है। भारत की रिकवरी रेट 98.65 प्रतिशत है।
देशभर में कुल 9,40,905 कोरोना टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 77.19 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं।
इस बीच, वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.84 प्रतिशत है जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 0.63 प्रतिशत है।
तो वहीं बीते 24 घंटे में 24.62 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है, जिससे भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज आज सुबह तक 178.55 करोड़ तक पहुंच गया है। यह 2,06,52,074 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।
मंत्रालय के अनुसार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 15.62 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज अभी उपलब्ध हैं।
आईएएनएस