Smartphone sale: Xiaomi 14 की पहली सेल हुई शुरू, मिल रहा 2000 रुपए तक का लाभ, जानिए कीमत और ऑफर
- स्माटफोन 59,999 रुपए में खरीदा जा सकता है
- बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपए की छूट है
- 24 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई प्लान है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने बीते दिनों अपना नया स्मार्टफोन शोआमी 14 (Xiaomi 14) लॉन्च किया था। वहीं आज इस फोन को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकता है। अमेजन पर लाइव हुए सेल बैनर से पता चलता है कि, शाओमी 14 की खरीद पर ICICI बैंक 10% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा पहली सेल में कंपनी कई शानदार लॉन्च ऑफर भी दे रही है।
लॉन्चिंग के दौरान स्माटफोन की कीमत 69,999 रुपए रखी गई थी, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। लेकिन, बैंक ऑफर अप्लाई करने के बाद इस फोन को 59,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने अपने फ्लैगशिप फोन 14 अल्ट्रा (14 Ultra) की प्री-बुकिंग भी आज से शुरू कर दी है। फिलहाल, जानते हैं शाओमी 14 अल्ट्रा की खूबियों के बारे में...
बैंक ऑफर
शाओमी 14 की खरीदी पर आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपए की तत्काल छूट दी जा रही है। वहींवा चुनिंदा डिवाइस पर 5,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी प्राप्त किया जा सकता है। यही नहीं विभिन्न क्रेडिट कार्डों पर 24 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई प्लान भी दिया जा रहा है। इसके अलावा, ग्राहकों को खरीदारी की तारीख से 6 महीने के भीतर एक मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट दिया जाएगा। साथ ही इस डिवाइस पर 3 महीने का फ्री YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।
Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.36 की LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,200×2,670 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल Light Fusion 900 इमेज सेंसर मिलता है। इसके अलावा इसमें दूसरा 50 मेगापिक्सल 75mm फ्लोटिंग टेलिफोटो कैमरा और तीसरा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 12GB रैम के साथ स्ननैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 512GB की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4610mAh की बैटरी दी गई है जो 90W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।