अपकमिंग स्मार्टफोन: Vivo Y300+ भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स आए सामने

  • 6.78 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले मिल सकती है
  • 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिल सकता है
  • Vivo Y300+ में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-07 09:46 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) भारत में जल्द ही अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने वाली है। इसे वाय सीरीज के तहत लाया जाएगा, जिसका नाम वाय300 प्लस (Vivo Y300+) है। हाल ही में इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। कुछ हफ्ते पहले ही इस फोन को IMEI डेटाबेस पर देखा गया था। हालांकि, इसको लेकर कंपनी की ओर से अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Vivo Y-सीरीज एक मिड-रेंज फोन होगा, जो आमतौर पर 30,000 रुपए से कम के सेगमेंट में आ सकता है। आपको बता दें कि, कंपनी ने बीते महीने चीन में Vivo Y300 Pro का लॉन्च किया था। फिलहाल, जानिए Vivo Y300+ की अन्य डिटेल...

Vivo Y300+ के लीक स्पेसिफिकेशन्स

टिपस्टर अभिषेक यादव ने एक नए लीक में बताया है कि, भारत में Vivo Y300+ की कीमत और पूरी स्पेसिफिकेशन का पता चला है। टिपस्टर के अनुसार, Vivo Y300+ में 6.78 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले मिल सकती है। हालांकि, इसके रिफ्रेश रेट और अन्य डिस्प्ले स्पेक्स अभी तक सामने नहीं आए हैं।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल होगा। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

Vivo Y300+ में 8GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। इसके साथ एड्रेनो GPU मिल सकता है। इसमें 128GB स्टोरेज मिल सकती है। जबकि, इसे पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है।

Vivo Y300+ की संभावित कीमत

भारत में वीवो Y300+ 5G को 23,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा, टाइमलाइन के बारे में कुछ नहीं बताया है। कहा जा रहा है कि, जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है।

Tags:    

Similar News