स्मार्टफोन: Vivo Y28s 5G की कीमत में हुई कटौती, जानिए नई कीमत और स्पसिफिकेशन
भारतीय बाजार में 13,499 रुपए में उपलब्ध होगा मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट दिया गया है Vivo Y28s 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने अपने वाय28एस 5जी (Y28s 5G) हैंडसेट की कीमत में कटौती कर दी है। इसकी नई कीमतें कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दी हैं। आपको बता दें कि, Vivo Y28s 5G को इसी साल जुलाई में भारतीय बाजार में 13,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।
इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट, 8GB तक LPDDR4X रैम और 5,000mAh की बैटरी सहित कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। यह फोन विंटेज रेड और ट्विंकलिंग पर्पल शेड्स में उपलब्ध है और इसे वीवो इंडिया ई-स्टोर के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इस फोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Vivo Y28s 5G की नई कीमत
इस स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपए की कटौती की गई है, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 13,499 रुपए हो गई है। यह कीमत इसके 4GB विकल्प के लिए है। वहीं 6GB और 8GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 14,499 और 16,499 रुपए हो गई है।
Vivo Y28s 5G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.56 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलती है, जो कि 720 x 1,612 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 840 निट्स हाई ब्राइटनेस लेवल है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 0.08-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है।
यह Android 14-आधारित Funtouch OS 14 के साथ आता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट दिया गया है। साथ ही इसमें 128GB eMMC 5.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है।
इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। जबकि, सुरक्षा के लिए हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया। यह धूल और छींटों से बचाव के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है।