अपकमिंग स्मार्टफोन: Vivo Y200i गीकबेंच पर आया नजर, डिजाइन के साथ प्रमुख स्पेसिफिकशन हुए लीक
- एक लिस्टिंग में कथित हैंडसेट का डिजाइन सामने आया है।
- मॉडल नंबर V2354A के साथ गीकबेंच पर देखा गया था
- कोडनेम पैरट के साथ एड्रेनो 613 जीपीयू के साथ लिस्ट किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी वीवो (Vivo) लगातार अपने बेहतरीन हैंडसेट बाजार में उतार रही है। इसी क्रम में एक और स्मार्टफोन का नाम सामने आया है। हाल ही में इस मॉडल को गीकबेंच पर देखा गया है। यहां हम बात कर रहे हैं वीवो वाय200आई (Vivo Y200i) की। माना जा रहा है कि यह फोन Vivo Y100i का सक्सेसर हो सकता है, जो कि बीते साल नवंबर में मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 चिपसेट के साथ बाजार में उतारा गया था।
हालांकि, कंपनी ने अब तक Vivo Y200i को लेकर किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन इस फोन की डिजाइन से लेकर बैटरी और डिस्प्ले सहित प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक हो गई हैं। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में...
Vivo Y200i की लीक स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट के अनुसार, एक लिस्टिंग में कथित हैंडसेट का डिजाइन सामने आया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Vivo Y200i को मॉडल नंबर V2354A के साथ गीकबेंच पर देखा गया था। इसे ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ कोडनेम पैरट के साथ एड्रेनो 613 जीपीयू के साथ लिस्ट किया गया था।
लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में 8GB रैम है और यह Android 14-आधारित UI के साथ आएगा। गीकबेंच 4.4 पर, मॉडल ने सिंगल और मल्टी-कोर परीक्षणों में क्रमशः 3,199 और 7,931 अंक हासिल किए हैं। वहीं मॉडल की 3C लिस्टिंग से इस फोन में 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने का संकेत मिला है।
MySmartPrice की रिपोर्ट
MySmartPrice की रिपोर्ट में कहा गया है कि Vivo Y200i को हाल ही में चीन टेलीकॉम और 3C सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है। एक साइट पर देखा गया डिजाइन रेंडर मार्बल पैटर्न के साथ व्हाइट कलर ऑप्शन में नजर आया। जिसके रियर में बड़े गोलाकार कैमरा मॉड्यूल और फ्रंट में पतले बेजेल्स वाली एक फ्लैट डिस्प्ले नजर आ रही है। साथ ही में इसमें सेल्फी कैमरे के लिए एक पंच कटआउट डिजाइन भी देखी जा सकती है।
लीक रिपोर्ट की मानें तो Vivo Y200i में 2408 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें 6,000mAh की बैटरी है मिल सकती है। कीमत की बात करें तो इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की बात लीक रिपोर्ट में कही गई है। जिसकी भारतीय रुपया में शुरुआती कीमत करीब 21,200 रुपए हो सकती है।