स्मार्टफोन: Vivo Y200i पावरफुल चिपसेट और 6000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत
- 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है
- इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया गया है
- 2408×1080 पिक्सल वाली 6.72-इंच की डिस्प्ले दी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी वीवो (Vivo) ने अपना नया 5G स्मार्टफोन वाय 200 आई (Y200i) लॉन्च कर दिया है। यह फोन Y100i का सक्सेसर बताया जा रहा है, जो कि पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। नए Y200i फोन में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 36 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकती है। इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। इस हैंडसेट को चीन में लॉन्च किया गया है। भारत में इसे कब तक लाया जाएगा, इसको लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
यह स्मार्टफोन ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। बात करें कीमत की तो, इसे 1599 युआन (USD 225 / लगभग 18,800 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज मॉडल की है। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB मॉडल की कीमत 1799 युआन (USD 253 / लगभग 21,155 रुपए) और 12GB रैम+ 512GB मॉडल की कीमत 1999 युआन (USD 281 / लगभग 23,505 रुपए) है।
Y200i की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.72-इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2408×1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स तक है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर दिया गया है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग सेंसर दिया गया है।
बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 8GB/12GB LPDDR4x रैम के साथ ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 4 एनएम चिपसेट (2.2 गीगाहर्ट्ज x 2 ए78-आधारित +2 गीगाहर्ट्ज x 6 ए55-आधारित क्रियो सीपीयू) किया गया है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 613 जीपीयू दिया गया है।
यह स्मार्टफोन OriginOS 4 बेस्ड Android 14 पर रन करता है। इस हैंडसेट में 256GB/512GB (UFS 2.2) की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6,000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 44 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।