आगामी स्मार्टफोन: Vivo Y18t और Vivo Y18i आईएमईआई वेबसाइट पर हुए स्पॉट, जल्द हो सकते हैं लॉन्च

  • पहले मॉडल का नंबर V2408 है
  • दूसरे वाले मॉडल नंबर V2414 है
  • अन्य कोई जानकारी नहीं दी गई है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-01 09:39 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) अपने दो नए हैंडसेट भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन, IMEI डेटाबेस वेबसाइट पर दोनों मॉडल को स्पॉट किया है। आगामी स्मार्टफोन के नाम वीवो वाय18टी (Vivo Y18t) और वीवो वाय18आई (Vivo Y18i) हैं।

आपको बता दें कि, इससे पहले कंपनी इस साल की शुरुआत में वीवो वाय18 (Vivo Y18) और वीवो वाय18ई (Vivo Y18e) को लॉन्च किया था। जिसमें मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट और 5,000mAh बैटरी मिलती है। फिलहाल, जानते हैं आगामी हैंडसेट के बारे में...

IMEI वेबसाइट पर हुए स्पॉट

GizmoChina ने IMEI डेटाबेस पर Vivo Y18t और Vivo Y18i को स्पॉट किया है। लिस्टिंग के अनुसार, पहले मॉडल का नंबर V2408 है, वहीं दूसरे वाले मॉडल नंबर V2414 है। मॉडल नंबर के अलावा, लिस्टिंग में हैंडसेट को लेकर अन्य कोई जानकारी यहां नहीं दी गई है।

कितनी हो सकती है कीमत

आपको बता दें कि, भारत में Vivo Y18 और Vivo Y18e को क्रमशः 8,999 रुपए और 7,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि, Vivo Y18t और Vivo Y18i को भी किफायती स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। जिनमें बेहतर फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Vivo Y18 और Vivo Y18e के स्पेसिफिकेशन

वीवो के ये दोनों ही स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1,612 x 720 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इनकी पिक्सल डेनसिटी 269ppi है। दोनों ही एंड्रॉयड 14-आधारित Funtouch OS 14 पर काम करते हैं।

इनमें डुअल रियर कैमरे मिलते हैं। Y18 में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर और 0.08-मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। वहीं, वीवो Y18e में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर और 0.08-मेगापिक्सल का सेकेंडरी यूनिट है। इसमें 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

दोनों मॉडल ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 SoC से लैस हैं, जो 4GB LPDDR4X रैम और 128GB तक eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आते हैं। इनमें 5,000mAh की बैटरी है जो 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Tags:    

Similar News