बजट स्मार्टफोन: Vivo Y18e भारत में 7,999 रुपए की कीमत में हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स

  • 4GB + 64GB विकल्प में उपलब्ध है Vivo Y18e
  • Vivo Y18e की कीमत 7,999 रुपए रखी गई है
  • पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी दी गई है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-07 06:10 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने भारत में अपने दो नए बजट हैंडसेट लॉन्च कर दिए हैं। दोनों ही फोन Y सीरीज के तहत बाजार में उतारे गए हैं। इनमें वीवो वाय 18 (Vivo Y18) और वीवो वाय 18ई (Vivo Y18e) शामिल हैं। दोनों पहले से ही कंपनी की वेबसाइट और अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए लिस्ट हो गए हैं। दोनों ही फोन के स्पेसिफिकेशन लगभग समान हैं।

फिलहाल, बात करें Vivo Y18e की तो इसे दो रंगों, जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है। यह स्मार्टफोन स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14-आधारित यूआई आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। कितना खास है ये फोन और क्या है इसकी कीमत, आइए जानते हैं...

Vivo Y18e की कीमत

इस स्मार्टफोन को सिंगल 4GB + 64GB विकल्प में भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इसकी कीमत 7,999 रुपए रखी गई है। हैंडसेट देश में वीवो के ई-स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Vivo Y18e की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.56-इंच की HD+ LCD स्क्रीन दी गई है, जो कि 1,612 x 720 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है।​ इसकी पिक्सल डेंसिटी 269ppi है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर और 0.08-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन ड्रॉइड 14-आधारित फ़नटच ओएस 14 पर रन करता है। फोन में 4GB LPDDR4X रैम के साथ 12nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 128GB तक eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

Vivo Y18e में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बात करें कनेक्टिविटी की तो इसमें 4जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट मिलता है।

Tags:    

Similar News