स्मार्टफोन: विवो अगले महीने लॉन्च करेगी V30 सीरीज! वी30 और वी30 Pro मॉडल हो सकते हैं लॉन्च
- वी 30 फोन में ZEISS कैमरा देखने को मिलेगा
- मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर मिल सकता है
- विवो वी 30 को कई देशों में लॉन्च किया जा चुका है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो अगले महीने भारत में नई सीरीज को लॉन्च कर सकती है। यहां हम बात कर रहे हैं Vivo V30 सीरीज की, जिसको लेकर एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी वी30 और वी30 Pro को लॉन्च कर सकती है। विवो वी 30 को कई देशों में लॉन्च किया जा चुका है, लेकिन वी30 प्रो को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
फिलहाल, हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन को स्पॉट किया गया है। जिसके अनुसार, फोन को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर के साथ बाजार में लाया जाएगा। इसमें 12 जीबी रैम मिलेगी। इस विवो के आगामी फोन को लेकर क्या कहती है रिपोर्ट, आइए जानते हैं...
कितना खास होगा Vivo V30
MySmartPrice की रिपोर्ट को मानें तो Vivo V30 सीरीज को मार्च 2024 में भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के फोन में ZEISS कैमरा देखने को मिलेगा, जो कि विवो की प्रीमियम X सीरीज में देखने को मिला था। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
विवो वी30 के स्पेसिफिकेशन
ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध विवो वी30 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की कर्व्ड-ऐज AMOLED डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले 1280x2800 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल OmniVision OV50E सेल्फी कैमरा मिलता है।
इस फोन को दिसंबर 2023 में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 पर रन करता है। जबकि, पावर बैकअप के लिए इस फोन में इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।