न्यू स्मार्टफोन: Vivo V30e भारत में स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां
- 5500mAh बैटरी वाला सबसे पतला स्मार्टफोन है
- 50-मेगापिक्सल सोनी IMX882 सेंसर दिया गया है
- वेलवेट रेड और सिल्क ब्लू कलर में उपलब्ध होगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने अपने ग्राहकों के लिए भारत में एक और नया हैंडसेट वी30 ई 5जी (Vivo V30e) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एक प्रेस नोट में कहा कि वीवो V30e स्मार्टफोन 5500mAh बैटरी वाला सबसे पतला स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल (सोनी IMX882) मुख्य कैमरा सेंसर साथ आता है।
इस स्मार्टफोन को वेलवेट रेड और सिल्क ब्लू कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। Vivo V30e स्मार्टफोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 9 मई से शुरू होगी। कितना खास है ये फोन और क्या है इसकी कीमत, आइए जानते हैं...
Vivo V30e की कीमत और ऑफर
Vivo V30e स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 27,999 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए रखी गई है।
Vivo V30e के स्पेसिफिकेशन
Vivo V30e स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच की फुल HD+ कर्व AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2400 x 1080 पिक्सल का रेजॉल्यूलेशन देती है। डिस्प्ले पंच-होल कटआउट और फ्लैट एज के साथ आती है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 44W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वहीं सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिकसल का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में Aura लाइट फीचर भी दिया गया है।
यह फोन Android 14 पर आधारित Funtouch OS 14 कस्टम स्किन पर रन करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 8GB रैम के साथ क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno GPU दिया गया है। फोन में 128GB और 256GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है। साथ ही माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।