अपकमिंग स्मार्टफोन: Vivo T3 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होगा, कंपनी ने फर्स्ट लुक से उठाया पर्दा
- फ्लिपकार्ट ने एक अलग समर्पित माइक्रोसाइट पेज बनाया है
- कंपनी ने Vivo T3 5G के रियर डिजाइन को टीज किया है
- इसके रियर में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी वीवो (Vivo) ने इसी महीने की शुरुआती में वी 30 सीरीज (V30 Series) के तहत अपने दो नए हैंडसेट भारतीय बाजार में उतारे थे। वहीं अब कंपनी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस फोन का नाम वीवो टी3 5जी (Vivo T3 5G) है। कंपनी ने पुष्टि की है कि ये स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही लॉन्च होगा। आगामी फोन को लेकर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने एक अलग समर्पित माइक्रोसाइट पेज बनाया है। जहां Vivo T3 5G के रियर डिजाइन को टीज किया है।
इसी के साथ शुरुआती जानकारी में यह साफ हो गया है कि, स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। लेकिन, इसके लॉन्च की सटीक जानकारी नहीं दी है। पहली झलक सामने आने के साथ ही इसके कुछ लीक स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं। कितना खास होगा ये हैंडसेट, आइए जानते हैं...
Vivo T3 5G कितना खास
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक टीजर वीडियो के माध्यम से, Vivo ने भारत में Vivo T3 5G के लॉन्च किए जाने की घोषणा की है। फ्लिपकार्ट ने स्मार्टफोन के डिजाइन को टीज करने के लिए अपनी वेबसाइट पर एक समर्पित माइक्रोसाइट भी बनाई है। इसे ग्रीन कलर में दिखाया गया है और इसका डिजाइन इसके पूर्ववर्ती वीवो टी2 के समान है। इसके रियर में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। पहली झलक में फोन फ्लैट एज डिजाइन में नजर आ रहा है। इसी के साथ फोन के राइट साइड पर वॉल्यूम कंट्रोलर और पावर की देखी जा सकती है।
लीक स्पेसिफिकेशन
Vivo T3 5G के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक में सामने आए हैं। टिपस्टर सुधांशु अंबोरे (@Sudhanshu1414) ने Appuals की मदद से रेंडर और स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। जिसके अनुसार, यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 SoC के साथ आ सकता है। वहीं इसमें 44W फास्ट चार्जिंग भी दी जा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार इस आगामी फोन की कीमत करीब 2,000 रुपए रखी जा सकता है।
साथ ही इसे क्रिस्टल फ्लेक और कॉस्मिक ब्लू शेड्स में पेश किया जा सकता है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में Vivo T3 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस वाली 6.67 इंच की फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलने की संभावना जताई है।