स्मार्टफोन: टेक्नो स्पार्क 20 की भारत में बिक्री शुरू, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
- फोन पर 1000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है
- मुफ्त वार्षिक ओटीटीप्ले मेंबरशिप भी दी जा रही है
- टेक्नो स्पार्क 20 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीनी कंपनी ट्रांसजिशन होल्डिंग्स के स्वामित्व वाली टेक्नो ने भारतीय बाजार में बीते दिनों टेक्नो स्पार्क 20 (Tecno Spark 20) स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। फोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजॅन से खरीदा जा सकता है। इस फोन पर कई शानदार डिस्काउंट भी ऑफर किए जा रहे हैं। यह स्मार्टफोन ग्रेविटी ब्लैक, साइबर व्हाइट, नियॉन शाइन और ब्लू मैजिक स्किन (2.0) जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
कीमत और ऑफर
बात करें कीमत की तो, टेक्नो स्पार्क 20 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपए रखी गई है। इस वेरिएंट को रिटेल स्टोर्स से 1,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। जबकि, इसका 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन और रिटेल स्टोर पर 1,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होगा।इसके अलावा फोन के साथ 4,897 रुपए की मुफ्त वार्षिक ओटीटीप्ले मेंबरशिप दी जा रही है। इस सब्सक्रिप्शन प्राइस में Sony LIV और Zee5 समेत 23 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलता है।
टेक्नो स्पार्क के स्पेसिफिकेशंस
टेक्नो स्पार्क में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.56 की इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1612 का रेजॉल्यूशन देती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दूसरा एक AI लेंस शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड HiOS 13 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ हेलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 128GB/256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और डीटीएस सपोर्ट वाला ड्यूल स्पीकर मिलता है।