बंपर डिस्काउंट: Samsung Galaxy S23 की कीमत पर मिलेगी 20 हजार रुपए की भारी छूट, इस दिन लाइव होगी सेल

  • डिस्काउंट में 2000 रुपए का कैशबैक शामिल होगा
  • Galaxy S23 की रियल कीमत 64999 रुपए है
  • यह ऑफर सिर्फ 128GB स्टोरेज विकल्प के लिए है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-30 07:40 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक दिग्गज सैमसंग (Samsung) के गैलेक्सी एस23 (Galaxy S23) की खरीदी पर भारी छूट की घोषणा की गई है। जिसके अनुसार, भारत में हैंडसेट पर 20 हजार रुपए तक का बंपर डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर आगामी फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल (Flipkart Big Saving Days Sale) के दौरान मिलेगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने चुनिंदा बैंक कार्ड और ईएमआई लेनदेन के माध्यम से की गई खरीदारी पर एक्सचेंज ऑफर और अतिरिक्त छूट का वादा किया है।

बता दें कि, फ्लिपकार्ट पर यह सेल 2 मई से शुरू हो रही है, जो कि 9 मई तक चलेगी। सैमसंग के इस फोन की खरीदारी फ्लिपकार्ट और सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट से की जा सकेगी। आइए जानते हैं इस फोन और ऑफर के बारे में...

क्या है ऑफर

एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से, सैमसंग ने घोषणा की कि गैलेक्सी S23 स्मार्टफोन 44,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल के दौरान गैलेक्सी एआई फोन पर आप पूरे 20 हजार रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इस डिस्काउंट में 2000 रुपए का कैशबैक शामिल होगा। मालूम हो कि, Samsung Galaxy S23 की ऑरिजनल प्राइज 64999 रुपए है। वहीं यह ऑफर सिर्फ 128GB स्टोरेज विकल्प के लिए है।

Samsung Galaxy S23 के स्पेसिफिकेशन

गैलेक्सी एस 23 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.1 इंच की डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है, जो कि HDR10+ के सपोर्ट के साथ आती है। इसके डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिलता है। रियर कैमरे के साथ 8K और फ्रंट के साथ 4K वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

गैलेक्सी एस 23 के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 मिलता है। फोन में 8 जीबी तक LPDDR5X रैम और 256 जीबी तक UFS 4.0 की स्टोरेज मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। जबकि, पावर बैकअप के लिए इसमें 3900mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25 वाट वायर चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट भी मिलता है।

Tags:    

Similar News