स्मार्टफोन: सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज लॉन्च के बाद सस्ता हुआ एस 23, अब बस इस कीमत में बना सकते हैं अपना
- गैलेक्सी एस 23 की कीमत 89,999 रुपए है
- 41,250 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है
- एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 मिलता है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सैमसंग ने हाल ही में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी एस 24 को लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन नए फ्लैगशिप हैंडसेट को बाजार में उतारा है। लेकिन एस 24 के लॉन्च होने के साथ ही बीते वर्ष लॉन्च किया गया गैलेक्सी एस 23 सस्ता हो गया है। इसकी कीमत में 28 प्रतिशत की गिरावट आई है। जिसके बाद आप इसे फोन को 89,999 रुपए की कीमत की जगह सिर्फ 64,999 रुपए में खरीद सकते हैं। यह डिस्काउंट ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर मिल रहा है।
Samsung Galaxy S23 5G पर ऑफर
डिस्काउंट ऑफर के बाद सैमसंग गैलेक्सी S23 5G के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपए हो गई है। इसे आप Amazon से ऑर्डर कर सकते हैं। आपको एक्सचेंज ऑफर के तहत अलग से डिस्काउंट मिल सकता है। यदि आप पुराना स्मार्टफोन अमेजन को देते हैं तो गैलेक्सी S23 पर 41,250 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि, यह एक्सचेंज किए जा रहे डिवाइस या स्मार्टफोन की स्थिति पर निर्भर करता है। इसके अलावा यहां कई बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
Samsung Galaxy S23 5G के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी एस 23 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.1 इंच की डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है, जो कि HDR10+ के सपोर्ट के साथ आती है। इसके डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिलता है। रियर कैमरे के साथ 8K और फ्रंट के साथ 4K वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
गैलेक्सी एस 23 के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 मिलता है। फोन में 8 जीबी तक LPDDR5X रैम और 256 जीबी तक UFS 4.0 की स्टोरेज मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। जबकि, पावर बैकअप के लिए इसमें 3900mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25 वाट वायर चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट भी मिलता है।