आगामी स्मार्टफोन: Samsung Galaxy M35 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, अमेजन प्राइम डे पर हो सकती है बिक्री

  • अमेजन ने हैंडसेट के आने की जानकारी दी है
  • स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी मिलती है
  • 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-03 06:42 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) ने इसी साल मई में गैलेक्सी एम35 5जी (Galaxy M35 5G) को दुनिया के कुछ चुनिंदा बाजारों में लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी इस हैंडसेट को भारत में लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन अमेजन ने हैंडसेट के आने की जानकारी दी है।

माना जा रहा है कि इसे अमेजन प्राइम डे सेल 2024 के दौरान लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि, ग्लोबल मार्केट में मौजूद Galaxy M35 5G स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फिलहाल, जानते हैं भारतीय वेरिएंट के अपडेट के बारे में...

M35 5G अमेजन पर उपलब्ध होगा

ई- कॉमर्स साइट अमेजन ने अपनी वेबसाइट पर एक बैनर के जरिए गैलेक्सी M35 5G के भारत में लॉन्च होने की जानकारी दी है। जिससे मालूम हो​ता है कि, इस आगामी हैंडसेट को 20 जुलाई से 21 जुलाई तक चलने वाली अमेजन प्राइम डे सेल 2024 के दौरान उपलब्ध कराया जा सकता है। हालांकि, यहां कोई तारीख या लॉन्च का समय मेंशन नहीं है।

Samsung Galaxy M35 5G के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.6-इंच की S-AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि FHD+ रिजॉल्यूशन देती हैं डिस्प्ले 1,000 निट्स तक ब्राइटनेस प्रदान करती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। जबकि, इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन वन यूआई 6.1-आधारित एंड्रॉइड 14 पर रन करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 8GB तक रैम के साथ Octa-core 5G प्रोसेसर Exynos 1380 चिपसेट दिया है। Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन में 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6,000mAh बैटरी मिलती है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Tags:    

Similar News