आगामी स्मार्टफोन: Samsung Galaxy F55 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर डिजाइन और कलर ऑप्शन की पुष्टि हुई

  • Galaxy F55 5G कम से कम दो रंगों में उपलब्ध होगा
  • साल का सबसे पतला और हल्का वीगन लेदर फोन होगा
  • इसके रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-09 06:18 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) भारत में जल्द अपनी एफ सीरीज का नया हैंडसेट लॉन्च करने वाली है। इस फोन का नाम गैलेक्सी एफ55 5जी (Galaxy F55 5G) है। कंपनी ने इस फोन को जल्द भारतीय बाजार में लाने की घोषणा की है, हालांकि, इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इसके अलावा आगामी एफ-सीरीज स्मार्टफोन को लेकर ई- कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाई गई है। यहां Galaxy F55 5G की डिजाइन और कलर ऑप्शन को टीज किया गया है। इस फोन को लेकर क्या है जानकारी, आइए जानते हैं...

डिजाइन और कलर ऑप्शन

फ्लिपकार्ट के माध्यम से सामने आई जानकारी के मुताबिक, Galaxy F55 5G कम से कम दो रंगों में उपलब्ध होगा। यहां फोन एप्रीकॉट क्रश और राइसिन ब्लैक कलर में नजर आ रहा है। गैलेक्सी F55 5G को साल का सबसे पतला और हल्का वीगन लेदर फोन होने का दावा किया गया है।

बात करें डिजाइन की तो इसके रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को देखा जा सकता है। इसमें प्रत्येक लेंस एक गोलाकार रिंग में स्थित है। कैमरे की रिंग के बगल में एक फ्लैश देखा जा सकता है।

इससे पहले भी सामने आई जानकारी

आपको बता दें कि, गैलेक्सी F55 5G को लेकर पहले भी लीक के माध्यम से जानकारी सामने आ चुकी हैं। लीक रिपोर्ट में इस फोन को गैलेक्सी C55 के समान स्पेसिफिकेशन मिलने की बात कही गई है। जिसे बीते सप्ताह अप्रैल में लॉन्च किया गया था।

वहीं एक प्रमुख टिपस्टर ने गैलेक्सी F55 की कीमत को लेकर जानकारी दी है। जिसके अनुसार, फोन 26,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इस कीमम में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। वहीं इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपए और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपए होगी।

प्रमुख स्पेसिफिकेशन

चीन में लॉन्च किए गए गैलेक्सी C55 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच का फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है, जो कि 1,080x2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 50-मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। साथ ही 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी इसमें दिया गया है।

Tags:    

Similar News