न्यू स्मार्टफोन: Samsung Galaxy F15 5G Airtel Edition भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
- यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है
- शुरुआती कीमत 11,999 रुपए रखी गई है
- एयरटेल ग्राहकों को 750 रुपए का डिस्काउंट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung) ने इस साल मार्च में गैलेक्सी एफ15 5जी (Galaxy F15 5G) स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इस हैंडसेट को एयरटेल के साथ मिलकर बाजार में उतारा है। कंपनी ने इसे गैलेक्सी एफ15 5G एयरटेल एडिशन (Galaxy F15 5G Airtel Edition) नाम दिया है।
इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। साथ ही यह तीन कलर ऑप्शन ग्रूवी वायलेट, जैजी ग्रीन और ऐश ब्लैक में उपलब्ध होगा। इसके अलावा फोन की खरीदी पर कई शानदार ऑफर भी दिए जा रहे हैं। क्या है इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन? आइए जानते हैं...
Samsung Galaxy F15 5G Airtel Edition की कीमत
इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपए से शुरू होती है। जबकि, स्टैंडर्ड Galaxy F15 5G तीन कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। इसके 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है, वहीं 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपए की कीमत में उपलबध है। जबकि, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है।
क्या हैं इस स्मार्टफोन पर ऑफर?
चूंकि, सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को एयरटेल के साथ मिलकर तैयार किया है, इसलिए इसमें कई सारे बेहतरीन ऑफर्स भी मिलेंगे। इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर एयरटेल ग्राहकों को 750 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 50GB डेटा भी फ्री दिया जाएगा। हालांकि, इस ऑफर के लिए एयरटेल नंबर को कम से कम 199 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। साथ ही एक शर्त भी फोन की खरीदी पर पूरी करनी है। जिसके तहत एयरटेल का सिम कम से कम 18 महीने तक इस्तेमाल करना होगा।
Samsung Galaxy F15 5G की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की sAMOLED डिस्प्ले दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 5 मेगापिक्सल का का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।
इस फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 25W की सपोर्ट वाली 6000mAh की बैटरी दी गई है।