न्यू स्मार्टफोन: Samsung Galaxy F14 4G भारत में 50-मेगापिक्सल कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है
  • इस फोन में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है
  • भारत में हैंडसेट की कीमत 8,999 रुपए है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-05 07:17 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपना नया बजटफोन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम गैलेक्सी एफ14 4जी (Galaxy F14 4G) है। इसमें कंपनी ने 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है।

नया स्मार्टफोन दो रंग विकल्पों- मूनलाइट सिल्वर और पेपरमिंट ग्रीन में पेश किया गया है। बता दें कि, कंपनी ने इस साल मार्च में Galaxy F14 5G को भारतीय बाजार में पेश किया था। यह फोन इसी का 4G विकल्प है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Samsung Galaxy F14 4G की कीमत

इस स्मार्टफोन को भारत में 8,999 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया है। यह एक मात्र 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। यह फोन देश में चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है और ग्राहक नो-कॉस्ट EMI विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं।

Samsung Galaxy F14 4G के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच की फुल HD+ Infinity-U LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है।

एंड्रॉयड 14-आधारित वन यूआई 6 के साथ आने वाले इस फोन के साथ कंपनी ने दो प्रमुख ओएस अपग्रेड और चार साल के सुरक्षा अपडेट मिलने का वादा किया गया है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 4GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है।

स्मार्टफोन में 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। वहीं पावर देने के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। जबकि, सुरक्षा के लिए इस हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

Tags:    

Similar News