5जी स्मार्टफोन: Samsung Galaxy A35 इस कीमत में हुआ उपलब्ध, 25W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है 5,000mAh की बैटरी
- गैलेक्सी ए35 5जी 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है
- स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 30,999 रुपए है
- 50 मेगापिक्सल के साथ रियर ट्रिपल कैमरा यूनिट है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) ने अपने नए 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी ए35 5जी (Galaxy A35 5G) की कीमत का खुलासा कर दिया है। इसी के साथ कंपनी ने डिस्काउंट और ऑफर्स की जानकारी भी दी है। बता दें कि, कंपनी ने 11 मार्च को इस फोन को लॉन्च किया था, लेकिन कीमत की जानकारी नहीं दी थी। यह स्मार्टफोन को ऑसम आइस ब्लू, ऑसम नेवी, ऑसम बकाइन और ऑसम लेमन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
गैलेक्सी ए35 5जी को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, सैमसंग शॉप के साथ-साथ सैमसंग के आधिकारिक ऑफलाइन स्टोर और रिटेल पार्टनर्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं Galaxy A35 5G की कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Galaxy A35 5G की कीमत और ऑफर्स
इस स्मार्टफोन के 8GB रैम+ 128GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपए है। बात करें ऑफर्स की तो,इस स्मार्टफोन की खरीदी पर 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन दिया जा रहा है। साथ ही एचडीएफसी, वनकार्ड, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कार्ड पर 3000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक सैमसंग फाइनेंस+ और सभी प्रमुख एनबीएफसी पार्टनर के माध्यम से गैलेक्सी A35 5G को सिर्फ 1792 रुपए प्रति माह पर खरीद सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी A35 5G स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाली 6.6 इंच की फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 1,080x2,408 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की सुरक्षा दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। इसमें OIS और ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और तीसरा 5-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
गैलेक्सी A35 5G स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14-आधारित वन यूआई 6.1 पर रन करता है। इसके साथ कंपनी चार पीढ़ियों के एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड और पांच साल के सुरक्षा अपडेट देगी। इसमें 8GB तक रैम के साथ 5nm Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है।
फोन में 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।