आगामी स्मार्टफोन: Realme P1 Speed ​​5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, मिलेगी 5,000mAh की बैटरी

  • 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले दिया जाएगा
  • मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी 5G चिपसेट मिलेगा
  • AnTuTu बेंचमार्क पर 7,50,000 से अधिक पॉइंट स्कोर किए

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-09 17:40 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) भारत में जल्द ही एक नया हैंडसेट लॉन्च करने वाली है। इसका नाम पी1 स्पीड 5जी (P1 Speed ​​5G) है। हाल ही में कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसकी पुष्टि की है। इसके अलावा इस फोन की डिजाइन और कुछ प्रमुख फीचर्स भी शेयर किए गए हैं। इस आगामी स्मार्टफोन को मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी 5G चिपसेट के साथ आने के लिए टीज किया गया है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य जानकारी...

कब होगा लॉन्च

Realme P1 Speed ​​5G भारत में 15 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। वहीं इसकी बिकी फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। रियलमी और ई-कॉमर्स वेबसाइट दोनों ही जगह इस फोन के लिए एक डेडिकेटेड पेज बनाया गया है। यहां इसकी डिजाइन और स्पेसिफिकेशन को टीज किया गया है। यहां हैंडसेट ब्लू कलर में नजर आ रहा है, जिसमें एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।

Realme P1 Speed ​​5G स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट 92.65 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो वाला OLED डिस्प्ले मिलने की बात कही गई है। सा​थ ही बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी 5G चिपसेट मिलेगा। कंपनी के अनुसार, इसने AnTuTu बेंचमार्क पर 7,50,000 से अधिक पॉइंट स्कोर किए हैं।

इसमें 26GB तक रैम (वर्चुअल रैम सहित) और 256GB तक स्टोरेज मिलने की बात कही गई है। वहीं इसमें 50-मेगापिक्सल AI कैमरा सिस्टम देखने को मिलेगा। जबकि, इसे पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी मिलने की पुष्टि की गई है, जो 45W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

Realme P1 Speed ​​5G में 6,050mm स्क्वायर स्टेनलेस स्टील VC कूलिंग एरिया होगा। साथ ही इसमें धूल और छींटों से बचाव के लिए IP65 रेटिंग मिलेगी।

Tags:    

Similar News