आगामी स्मार्टफोन: Realme Narzo N61 भारत में 29 जुलाई को होगा लॉन्च, मिलेगा डुअल रियर कैमरा सेटअप

  • Realme Narzo N61 में IP54 रेटिंग मिलेगी
  • इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा
  • ई- कॉमर्स साइट अमेजन पर उपलब्ध होगा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-24 12:31 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी रियलमी (Realme) भारत में अगले हफ्ते अपना स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। यह नार्जो सीरीज का हैंडसेट होगा, जिसका नाम नार्जो एन61 (Narzo N61) है। कंपनी ने बुधवार को मीडिया इनवाइट और एक्स पर पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की है। जिसमें आगामी स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है।

कंपनी द्वारा किए गए पोष्ट के अनुसार, Realme Narzo N61 में IP54 रेटिंग मिलेगी साथ ही इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन को भारत में ई- कॉमर्स साइट अमेजन के जरिए खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं, इस फोन से जुड़ी प्रमुख स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Realme Narzo N61 लॉन्च की तारीख

इस स्मार्टफोन को भारत में 29 जुलाई की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसको लेकर कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज भी बनाया है, जिसके जरिए हैंडसेट के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन को टीज किया है। इसे ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है।

Realme Narzo N61 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन को डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें धूल और पानी के छींटों से सुरक्षा के लिए IP54-रेटेड बिल्ड के साथ आने की पुष्टि की गई है। यह आर्मरशेल प्रोटेक्शन प्रदान करेगा और दावा किया जाता है कि इसे TÜV रीनलैंड हाई-रिलायबिलिटी सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।

Realme Narzo N61 के संभावित फीचर्स

ऐसा कहा जा रहा है कि, Realme Narzo N61 जून में लॉन्च हुए Realme C61 का रिब्रांड वर्जन हो सकता है। यदि ऐसा होता है तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.74 इंच की HD प्लस डिस्प्ले मिल सकती है। साथ ही इसमें 10W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी मिल सकती है।

Realme C61 में UNISOC T612 प्रोसेसर दिया गया है, N61 में कुछ बदलाव किया जा सकता है। साथ ही इसके कॉन्फिगरेशन और कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है। 

Tags:    

Similar News