आगामी स्मार्टफोन: Realme Narzo 70 Turbo 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, लीक हुए प्रमुख स्पेसिफिकेशन
- मॉडल नंबर RMX5003 के साथ देखा गया था
- लॉन्चिंग लाइमटाइन को लेकर जानकारी नहीं
- पर्पल, यलो और ग्रीन कलर में आ सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रियलमी (Realme) इन दिनों अपने नार्जो सीरीज के नए हैंडसेट पर काम कर रही है। हाल ही में एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है और इसका नाम नार्जो 70 टर्बो 5जी (Narzo 70 Turbo 5G) के रूप में सामने आया है। कहा जा रहा है कि, यह स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
बता दें कि, कंपनी पहले Realme Narzo 70 लाइनअप में Realme Narzo 70 Pro 5G, Realme Narzo 70 5G और Realme Narzo 70x 5G को लॉन्च कर चुकी है। ऐसे में आगामी हैंडसेट भी इसी सीरीज का एक हिस्सा हो सकता है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी अन्य जानकारी...
Realme Narzo 70 Turbo 5G के संभावित फीचर्स
रिपोर्ट के अनुसार, Realme Narzo 70 Turbo 5G को कैमरा FV-5 डेटाबेस में मॉडल नंबर RMX5003 के साथ देखा गया था। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग लाइमटाइन को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
91Mobiles की रिपोर्ट में इंडस्ट्री सूत्रों का हवाला देते हुए दावा किया गया है कि हैंडसेट चार रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध हो सकता है। इनमें 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज, 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज, 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं।
कलर ऑप्शन और कैमरा
आगामी स्मार्टफोन को पर्पल, यलो और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। वहीं इसमें दिए जाने वाले कैमरा को लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी है। इसे f/1.9 अपर्चर और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ 12.6-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ लिस्ट किया गया था।
Realme Narzo 70 5G सीरीज
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। वहीं इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा यूनिट दी गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल वाला 1/1.56-इंच का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
Realme Narzo 70 Pro 5G एंड्रॉइड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 पर रन करता है। फोन में 8GB रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 5G प्रोसेसर मिलता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 67W SUPERVOOC चार्जिंग तकनीक के साथ आती है।