नया 5जी स्मार्टफोन: Realme Narzo 70 Pro 5G भारत में एयर जेस्चर फीचर के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

  • 19,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है
  • फोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है
  • 67W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-19 11:05 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने भारत में अपने सबसे चर्चित हैंडसेट नार्जो 70 प्रो 5जी (Narzo 70 Pro 5G) को आखिरकार आज लॉन्च कर दिया है। इस फोन को खास एयर जेस्चर फीचर के साथ बाजार में उतारा गया है। इस फीचर की खास बात ये कि, इसे बिना हाथ लगाए सिर्फ हाथ दिखाकर कंट्रोल किया जा सकता है। यह फोन दो कॉन्फिग्रेशन और दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इस फोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है।

बात करें कीमत की तो, Realme Narzo 70 Pro 5G को 19,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके दो 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए रखी गई है। इसे ग्रीन ग्लास और ग्लास गोल्ड में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इसके लॉन्च ऑफर और स्पेसिफिकेशन...

लॉन्च ऑफर और उपलब्धता

लॉन्च ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट पर 1000 रुपए का स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं टॉप वेरिएंट पर 2000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6 बजे शुरू होगी। इस फोन की पहली सेल 22 मार्च से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon India पर शुरू होगी।

Realme Narzo 70 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। 2200Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आने वाली यह डिस्प्ले 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस देती है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा यूनिट दी गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल वाला 1/1.56-इंच का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

Realme Narzo 70 Pro 5G एंड्रॉइड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 पर रन करता है। इसे तीन साल के लिए सुरक्षा अपडेट और दो साल के लिए OS अपडेट मिलने की पुष्टि की गई है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 8GB रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसे माली-जी68 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन में 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है।

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 67W SUPERVOOC चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। वहीं सुरक्षा के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें सनलाइट मोड और रेनवॉटर टच फीचर दिया गया है। इसके अलावा सबसे खास इसमें एयर गेस्चर कंट्रोल मिलता है। कंपनी का कहना है कि 10 एयर गेस्चर का सपोर्ट करता है। 

Tags:    

Similar News