न्यू स्मार्टफोन: Realme C63 वेगन लेदर डिजाइन और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • Realme C63 की भारत में कीमत 8,999 रुपए है
  • एयर जेस्चर और रेनवाटर स्मार्ट टच फीचर्स दिए गए हैं
  • इसे पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-01 11:18 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने भारत में अपने नए हैंडसेट को लॉन्च कर दिया है। यह फोन सी- सीरीज के तहत आता है और इसका नाम रियलमी सी63 (Realme C63) है। इस हैंडसेट को कम कीमत में वेगन लेदर डिजाइन में पेश किया गया है। साथ ही इसें एयर जेस्चर और रेनवाटर स्मार्ट टच जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Realme C63 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc T612 चिपसेट मिलता है। साथ पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन को जेड ग्रीन और वीगन लेदर फिनिश के साथ लेदर ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Realme C63 की कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टफोन को भारत में 8,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट की पहली बिक्री 3 जुलाई को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया के अलावा चुनिंदा रिटेल स्टोर पर शुरू होगी।

Realme C63 के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच HD+ की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720 x 1600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसकी ब्राइटनेस 560 निट्स और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें एयर जेस्चर जैसे AI-समर्थित फीचर्स दिए गए हैं। जिससे यूजर्स बिना हैंडसेट को छुए संचालित कर सकते हैं।

यह स्मार्टफोन Android 14-आधारित Realme UI 5 के साथ आता है। इसमें 4GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। साथ ही ऑक्टा-कोर Unisoc T612 चिपसेट दिया गया है, जिसे Mali-G57 GPU के साथ जोड़ा गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।  

Tags:    

Similar News