आगामी ईयरबड्स: Realme Buds Air 6 Pro को कंपनी ने किया टीज, 40 घंटे के बैटरी लाइफ के साथ 20 जून को होगा लॉन्च
- जारी इमेज में ग्रे कलर ऑप्शन में दिखाया गया है
- इनमें 50dB तक का एक्टिव नॉइज कैंसलेशन मिलेगा
- इनमें छह-माइक सिस्टमऔर हाई-रेज ऑडियो मिलेगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रियलमी (Realme) भारत में 20 जून को अपने नए ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) बड्स एयर 6 प्रो (Buds Air 6 Pro) लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने बड्स को टीज किया है। यहां कंपनी ने इस ईयरबड्स की डिजाइन के साथ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी शेयर की है। ईयरबड्स में नॉइज कैंसलेशन, डुअल ड्राइवर, डुअल-डिवाइस कनेक्शन और हाई-रेज सर्टिफिकेशन की सुविधा मिलेगी।
उपलब्धता की बात करें तो, TWS इयरफोन की बिक्री कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी इंडिया के अलावा ई- कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। आइए जानते हैं इन ईयरबड्स से जुड़ी अन्य जानकारी...
Buds Air 6 Pro के टीज में क्या खास
Realme Buds Air 6 Pro को प्रमोशनल इमेज में ग्रे कलर ऑप्शन में दिखाया गया है। यहां इयरफोन का डिजाइन और चार्जिंग केस इसके बेस वेरिएंट Realme Buds Air 6 के समान नजर आते हैं। इसके केस में शाइनी फिनिश के साथ सर्कुलर और रग्ड लुक दिया गया है। इयरफोन में सिलिकॉन टिप्स के साथ एक पारंपरिक इन-ईयर डिजाइन है।
Realme Buds Air 6 Pro के फीचर
कंपनी ने इन ईयरबड्स के लॉन्च से पहले इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन की पुष्टि कर दी है। जिसके अनुसार, इनमें 50dB तक का एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) और LDAC कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इनमें छह-माइक सिस्टमऔर हाई-रेज ऑडियो का सपोर्ट मिलेगा।
कंपनी ने अपने आगामी ईयरबड्स में 11mm बास ड्राइवर और 6mm माइक्रो-प्लानर ट्वीटर सहित डुअल ड्राइवर होने की भी पुष्टि की गई है। यही नहीं इयरबड्स 360-डिग्री स्पैटियल ऑडियो इफेक्ट को सपोर्ट करेंगे। जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह सिनेमैटिक साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
टीज में सबसे पहले जिस बात की पुष्टि होती है वह है बैटरी बैकअप तो पोस्टर पर साफ दिखाई देता है। रियलमी बड्स एयर 6 प्रो को लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज से 10 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और चार्जिंग केस के साथ 40 घंटे तक की कुल बैटरी लाइफ देता है। जबकि, 10 मिनट की चार्जिंग में सात घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।