प्रोजेक्टर: Portronics Pico 13 पोर्टेबल प्रोजेक्टर भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 4K रिजॉल्यूशन और रिचार्जेबल बैटरी

  • यह 3,500 लुमेन लैंप से लैस है
  • इसमें इन-बिल्ट स्पीकर भी दिए हैं
  • पहले से इंस्टॉल किए गए ऐप भी हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-09 17:29 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता पोर्ट्रोनिक्स (Portronics) ने भारत में अपना नया रिचार्जेबल पोर्टेबल प्रोजेक्टर पिको 13 (Pico 13) लॉन्च कर दिया है। खास बात यह कि, इसमें आपको 4K रिजॉल्यूशन तक वीडियो आउटपुट मिलेगी और यह 3,500 लुमेन लैंप से लैस है। कंपनी का दावा है कि, यह प्रोजेक्टर 120 इंच तक के साइज में विजुअल प्रोजेक्ट कर सकता है। इसके अलावा इसमें इन-बिल्ट स्पीकर भी हैं। आइए जानते हैं इस प्रोजेक्टर की कीमत और खूबियां...

Portronics Pico 13 की कीमत और उपलब्धता

भारत में पोर्ट्रोनिक्स पिको 13 की शुरुआती कीमत 31,499 रुपए रखी गई है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआती कीमत है। इसे ई- कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है। 

Portronics Pico 13 के स्पेसिफिकेशन

इस पोर्टेबल प्रोजेक्टर में 3,500 लुमेन लैंप का इस्तेमाल किया गया है, जो 60Hz रिफ्रेश के साथ आता है। इसमें 4K अल्ट्रा एचडी रेजॉल्यूशन तक का कंटेंट प्रोजेक्ट करने की क्षमता है। प्रोजेक्शन डिस्टेंस 1.3 मीटर से लेकर 3.0 मीटर तक होती है। दीवार की सतह से 0.5 मीटर दूर रखने पर यह 20 इंच की स्क्रीन कास्ट करता है, जबकि 1.8 मीटर दूर रखने पर 70 इंच की स्क्रीन प्रोजेक्ट करता है। दीवार से 3.0 मीटर की दूरी पर, पोर्ट्रोनिक्स पिको 13 120 इंच की स्क्रीन प्रोजेक्शन करने में सक्षम है।

इसके अलावा यूजर्स ऑटो की वर्टिकल कीस्टोन करेक्शन के चलते किसी भी डिस्टॉर्शन के प्रोजेक्शन का साइज बदल सकते हैं। इसमें फोकस व्हील का सपोर्ट मिलता है। यह पोर्टेबल प्रोजेक्टर एंड्रॉइड-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है।

Portronics Pico 13 प्राजेक्टर में कई सारे पॉपुलर स्ट्रीमिंग एप जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिजनी+ हॉटस्टार आदि स्ट्रीमिंग ऐप मिलते हैं। इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी भी दी गई है। पोर्ट्रोनिक्स पिको 13 में बिल्ट-इन 10-वाट स्पीकर हैं और यह AUX पोर्ट या बिल्ट-इन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है।

इस प्रोजेक्टर में रिचार्जेबल बैटरी मिलती है और इसके साथ HDMI पोर्ट, USB टाइप-A पोर्ट और USB टाइप-C पोर्ट दिए गए हैं।  

Tags:    

Similar News