स्मार्टफोन: Poco X6 5G स्काईलाइन ब्लू कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

  • 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है
  • 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है
  • 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-02 07:56 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) ने इस साल की शुरुआत में 11 जनवरी को अपनी नई एक्स 6 सीरीज (X6 Series) को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो हैंडसेट पोको एक्स6 5G और एक्स6 प्रो 5G को पेश किया था। इनमें से Poco X6 5G स्मार्टफोन को मिरर ब्लैक और स्नोस्टॉर्म व्हाइट में बाजार में उतारा गया था। वहीं अब कंपनी ने इस हैंडसेट को नए ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया है।

बता दें कि, यह Poco X6 5G में 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा इसमें 67W फास्ट चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं नए वेरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Poco X6 5G स्काईलाइन ब्लू कलर वेरिएंट की कीमत, उपलब्धता

भारत में Poco X6 5G के नए स्काईलाइन ब्लू कलर वेरिएंट के लिए 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 21,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है। जबकि, इसके 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए रखी गई है। वहीं नए कलर के साथ अब यह हैंडसेट कुल तीन रंगों में उपलब्ध होगा।

Poco X6 5G स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच की AMOLED 1.5K LTPS डिस्प्ले मिलती है, जो कि 2712x1220 पिक्स्ल का रेजॉल्यूशन देती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है।

ये स्मार्टफोन Android 13 MIUI 14 एंड्रॉइड सिस्टम पर रन करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट मिलता है। इसे LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन 5100mAh बैटरी के साथ आता है, जिसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, फोन 45 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा।

Tags:    

Similar News