आगामी स्मार्टफोन: Poco M6 Plus 5G भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, मिलेगा 108 मेगापिक्सल कैमरा

  • मॉडल नंबर "N19" और कोडनेम "breeze" है
  • यह Redmi Note 13R का रीब्रांडेड वर्जन होगा
  • BIS पर मॉडल नंबर 24065PC95I के साथ लिस्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-01 08:05 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (POCO) अपने नए हैंडसेट एम6 प्लस 5G (Poco M6 Plus 5G) को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसको लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। वहीं हाल ही में इस स्मार्टफोन को भारत की ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) वेबसाइट पर देखा गया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि, यह फोन देश में जल्द एंट्री ले सकता है।

आपको बता दें कि, कंपनी का POCO M6 5G पहले से ही भारतीय बाजार में मौजूद है। फिलहाल, जानते हैं BIS लिस्टिंग से मिली जानकारी के बारे में। साथ ही जानते हैं Poco M6 Plus 5G की लीक रिपोर्ट्स के बारे में।

Poco M6 Plus 5G लिस्टिंग में क्या खास

GizmoChina की एक रिपोर्ट के अनुसार, POCO M6 Plus 5G को हाल ही में मॉडल नंबर "N19" और कोडनेम "breeze" के साथ HyperOS कोड पर देखा गया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक डिवाइस के बारे में आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि, यह Redmi Note 13R का रीब्रांडेड वर्जन होगा।

वहीं BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर इसे मॉडल नंबर 24065PC95I के साथ लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, इस सर्टिफिकेशन से परे, ऑनलाइन कोई अतिरिक्त जानकारी सामने नहीं आई है।

क्या कहती है लीक रिपोर्ट

आपको बता दें कि, Poco M6 Plus 5G से जुड़ी कई लीक रिपोर्ट अब तक सामने आ चुकी हैं। इनमें से एक में हैंडसेट के कैमरा स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मिली है। जिसके अनुसार, पोको के इस आगामी फोन में 108MP कैमरा मिलने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार, M6 Plus 5G में Samsung S5KHM6 सेंसर दिया जाएगा, जो 108 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ एक 13 मेगापिक्सल का S5K3L6 अल्ट्रावाइड सेंसर भी दिया जाएगा।

परफोर्मेंस को लेकर भी यह हैंडसेट जबरदस्त होने वाला है। लीक्स के अनुसार, फोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही फोन Android 14 आधारित HyperOS पर रन करेगा।

Tags:    

Similar News