स्मार्टफोन: Poco M6 5G का नया वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
- अब से यह स्मार्टफोन 64GB स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध होगा
- अब हैंडसेट चार कॉन्फिगरेशन के साथ बाजार में मौजूद होगा
- 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए रखी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (POCO) ने भारत में अपने हैंडसेट एम6 5G (Poco M6 5G) का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। अब से यह स्मार्टफोन 64GB स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध होगा। इसी के साथ हैंडसेट अब ग्राहकों के लिए चार कॉन्फिगरेशन के साथ बाजार में मौजूद होगा।
आपको बता दें कि, Poco M6 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इस हैंडसेट को 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज, 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज विकल्प के साथ लॉन्च किया गया था। फिलहाल, जानते हैं नए वेरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Poco M6 5G के नए वेरिएंट की भारत में कीमत, उपलब्धता
इस स्मार्टफोन के नए 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 8,999 रुपए रखी गई है। यह 20 जुलाई को रात 12 बजे (मध्यरात्रि) से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, हैंडसेट का नया कॉन्फिगरेशन चुनिंदा बैंकों के ग्राहकों को 1,000 रुपए तक की छूट के साथ मिलेगा। यह फोन गैलेक्टिक ब्लैक, ओरियन ब्लू और पोलारिस ग्रीन कलर में आता है।
Poco M6 5G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1,600 x 720 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 260ppi है और यह 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिली हुई है।
फोटोग्राफी के लिए Poco M6 5G में डुअल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का AI-सपोर्ट वाला प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी शूटर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट कैमरे में 5-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 8GB तक रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
यह स्मार्टफोन Android 13-आधारित MIUI 14 के साथ भी आता है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। जबकि, सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।