स्मार्टफोन सेल: Poco F6 5G आज पहली बार भारत में बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानिए लॉन्च ऑफर और फीचर्स
- ब्लैक और टाइटेनियम कलर में उपलब्ध कराया गया है
- फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक
- HDFC और SBI कार्ड पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) ने बीते सप्ताह अपना नया हैंडसेट एफ6 5जी (F6 5G) भारतीय बाजार में उतारा था। वहीं आज से यह स्मार्टफोन पहली बार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस सेल के दौरान कई बेहतरीन ऑफर ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। स्मार्टफोन को ब्लैक और टाइटेनियम कलर में उपलब्ध कराया गया है। इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं इस हैंडसेट की खरीदी के दौरान मिलने वाले ऑफर, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Poco F6 5G की कीमत और ऑफर
इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 29,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 और 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपए रखी गई है।
भारत में इस स्मार्टफोन की बिक्री ई- कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। इस दौरान ग्राहकों को Poco F6 5G की खरीदी पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। वहीं HDFC, ICICI और SBI कार्ड यूजर्स को ट्रांजेक्शन पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।
डिस्काउंट के बाद Poco F6 5G की शुरुआती कीमत 25,999 रुपए हो जाएगी। इसके अलावा इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट को क्रमशः 27,999 रुपए और 29,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 2,500 रुपए प्रति माह पर नो-कॉस्ट EMI विकल्प के साथ भी खरीदा जा सकता है।
Poco F6 5G के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1.5K (1,220 x 2,712 पिक्सल) रिजॉल्यूशन देती है। फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, इसमें 50-मेगापिक्सल 1/1.9-इंच Sony IMX882 सेंसर के साथ 8-मेगापिक्सल Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल शामिल है। जबकि, सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पोको F6 5G एंड्रॉइड 14 आधारित हाइपरओएस इंटरफेस पर रन करता है। फोन में ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी है।