आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन: OnePlus Open Apex Edition जल्द होगा लॉन्च, मिलेगी 16GB रैम और 1TB स्टोरेज

  • भारत में 10 अगस्त को ओपन अपेक्स एडिशन लॉन्च होगा
  • रियर में 48 मेगापिक्सल Sony LYT-T808 कैमरा दिया है
  • फ्रंट में 32MP का पहला और 20MP का दूसरा कैमरा दिया है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-06 07:30 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) भारत में जल्द ही अपना नया फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाली है। तकनीकी तौर पर यह एक नए रंग का वेरिएंट होगा। कंपनी ने घोषणा की है कि वह भारत में 10 अगस्त को ओपन अपेक्स एडिशन (Open Apex Edition) को लॉन्च करने वाली है। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट अमेजन और वन प्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

OnePlus Open स्पेशल एडिशन के लॉन्च से पहले कुछ प्रमुख जानकारी सामने आ गई है। कंपनी ने इसको लेकर टीजर जारी किया है। जिसके अनुसार, इसमें 16GB रैम और 1TB स्टोरेज मिलेगी। आइए जानते हैं इस फोन की प्रमुख स्पेसिफिकेशन के बारे में...

प्रमुख स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि, वनप्लस का अपडेटेड वर्जन मूल वनप्लस ओपन के फ्लैगशिप एक्सपीरिएंस पर आधारित है, जिसने पिछले साल "फोल्डेबल ऑफ द ईयर" का खिताब जीता था। इसमें 6.31 इंच की सुपर फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, वहीं दूसरी 7.82 इंच की फ्लेक्सी फ्लूइंग AMOLED डिस्प्ले दी गई है। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती हैं और 2K रेजोल्यूशन प्रदान करती हैं।

इसके अलावा दोनों ही डिस्प्ले 10-बिट LTPO 3.0 पैनल और UTG ग्लास को सपोर्ट करती है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 740 जीपीयू दिया गया है।

OnePlus Open के रियर में 48 मेगापिक्सल Sony LYT-T808 कैमरा, 48 मेगापिक्सल Sony IMX581 अल्ट्रा वाइड कैमरा और 64 मेगापिक्सल OmniVision OV32C टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 20 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड OxygenOS 13.2 पर काम करता है। वहीं बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 16GB LPDDR5X रैम दी गई है, जिसे 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 512GB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

पावर देने के लिए फोन में 4805mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। 

Tags:    

Similar News