न्यू ईयरबड्स: OnePlus Nord Buds 3 भारत में 43 घंटे तक की कुल बैटरी लाइफ के साथ हुए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

  • 12.4mm टाइटेनियम डायनेमिक ड्राइवर मिलते हैं
  • धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP55 रेटिंग है
  • 3 घंटे तक की कुल बैटरी लाइफ मिलती है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-17 18:07 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रीमियम डिवाइस बनाने वाली कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने भारत में अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स् को लॉन्च ​कर दिया है। इनका नाम नॉर्ड बड्स 3 (Nord Buds 3) है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये ईयरड्स 43 घंटे तक की कुल बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। 12.4mm टाइटेनियम डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं, जो कि बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ आपके म्युजिक एक्सपीरियंस को बढ़ाने का काम करेंगे।

बात करें डिजाइन की तो ये देखने में बिल्कुल वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो (OnePlus Nord Buds 3 Pro) के समान नजर आते हैं, जिन्हें इसी साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। फिलहाल, जानते हैं Nord Buds 3 की कीमत, कलर ऑप्शन, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

OnePlus Nord Buds 3 की कीमत

भारत में वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 को 2,299 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। यह दो कलर ऑप्शन हार्मोनिक ग्रे और मेलोडिक व्हाइट में उपलब्ध होगा। इसे 20 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट, वनप्लस रिटेल स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। 

OnePlus Nord Buds 3 के स्पेसिफिकेशन

इन ईयरबड्स को 12.4mm टाइटेनियम डायनेमिक ड्राइवर और डुअल माइक्रोफान लैस किया गया है। इनमें 32dB ANC और AI-सपोर्ट कॉल नॉइज कैंसलेशन फीचर मिलता है। नए ईयरबड्स Hey Melody ऐप के साथ कंपेटिबल हैं जो यूजर्स को नॉइज कैंसलेशन लेवल को मैनेज करने और इक्वलाइजेशन सेटिंग्स को कस्टमाइज़ करने देता है।

ईयरबड्स में 58mAh की बैटरी दी गई है, जबकि चार्जिंग केस में 440mAh की बैटरी मिलती है। चार्जिंग के लिए इनमें USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है। वनप्लस का दावा है कि नॉर्ड बड्स 3 ANC डिसेबल होने पर कुल 43 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान कर सकता है, जिसमें केस भी शामिल है। 

वहीं ANC इनेबल होने पर, यूजर्स इन ईयरबड्स को 28 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। जबकि, ईयरफोन ANC के साथ 12 घंटे तक और ANC के बिना आठ घंटे तक चलते हैं। बात करें कनेक्टिविटी की तो, ये डुअल डिवाइस सपोर्ट करते हैं।

OnePlus Nord Buds 3 में ब्लूटूथ 5.4 के साथ-साथ AAC और SBC ऑडियो कोडेक्स के लिए सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इनमें Google फास्ट पेयर फीचर भी दिया गया है। साथ ही धूल और पानी से बचाव के लिए इनमें IP55 रेटिंग मिलती है।

Tags:    

Similar News