स्मार्टफोन: वनप्लस ऐस 3V इन शानदार फीचर्स से होगा लैस, लीक रिपोर्ट में सामने आए स्पेसिफिकेशन
फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप प्रोसेसर मिल सकता है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीन की प्रामियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस अपने आगामी हैंडसेट ऐस 3वी को लेकर चर्चा में है। आए दिन इस फोन की लीक जानकारी सामने आती हैं। एक बार फिर एक लीक्स में इस फोन से जुड़े स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। हाल ही में वनप्लस ऐस 3V को लेकर एक टिप्सटर ने जानकारी शेयर की है। जिसके अनुसार, आगामी स्मार्टफोन मिड रेंज में लॉन्च किया जाएगा, वहीं इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप प्रोसेसर दिया जा सकता है।
यह फोन वनप्लस ऐस 2वी के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। जिसे इस साल की शुरुआत में चीनी मार्केट में उतारा गया था। कितना खास होगा वनप्लस ऐस 3V स्मार्टफोन और इसमें कौन कौन से फीचर्स मिल सकते हैं? आइए जानते हैं...
वनप्लस ऐस 3वी के लीक स्पेसिफिकेशन
वनप्लस ऐस 3वी को लेकर एक टिप्सटर ने जानकारी साझा की है। जिसके अनुसार, आगामी स्मार्टफोन में 1.5K रिजॉल्यूशन की डिस्प्ले दी जा सकती है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप प्रोसेसर दिया जा सकता है। बता दें कि, वनप्लस ऐस 2V को चीन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 चिप के साथ लॉन्च किया गया था, जिसमें 16GB तक रैम मिलती है।
इससे पहले वनप्लस ऐस 3 को गीकबेंच वेबसाइट पर मॉडल नंबर PJD110 के साथ देखा गया था। स्मार्टफोन को सिंगल-कोर स्कोर 1,597 अंक और मल्टी-कोर स्कोर 5,304 अंक मिले हैं। लिस्टिंग में 16GB रैम और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी दी गई है।
कीमत
लीक रिपोर्ट में साझा की गई जानकारी के अनुसार, वनप्लस ऐस 3वी मिड रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 23,400 रुपए तक हो सकती है यानि कि 25 हजार रुपए से कम कीमत में यह फोन उपलब्ध होगा।