स्मार्टफोन: वनप्लस 12 में मिलेगा बड़ा वेपर चैंबर और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, जानें कितना खास होगा ये फ्लैगशिप
- यह फोन वनप्लस 11 का सक्सेजर होगा
- फोन में 3x ऑप्टिकल ज़ूम की सुविधा मिलेगी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीन की प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस (Oneplus) की अपकमिंग फोन सीरीज 12 इन दिनों चर्चा में है। हाल ही में टियरडाउन वीडियो से पता चला है कि, वनप्लस 12 में अब तक का सबसे बड़ा वेपर चैंबर मिलेगा। बता दें कि, इससे पहले वनप्लस चीन के प्रेसिडेंट ली जी लुइस ने वीबो पोस्ट में खुलासा किया था कि स्मार्टफोन में इंडस्ट्री का पहला 9140mm² वेपर चैंबर दिया जाएगा, जो 38,547mm² एरिया को कवर करता है।
इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कंपनी ने कूलिंग मैकेनिज्म पर जोर दिया है। कूलिंग मैकेनिज्म में थर्मल कंडक्टिव जेल और सुपर-कंडक्टिव ग्रेफाइट जैसा एडवांस मैटेरियल का इस्तेमाल करेगी। इस स्मार्टफोन का खुलासा चीन में 5 दिसंबर को किया गया था, जो कि वनप्लस 11 का सक्सेजर है। आइए जानते हैं इस फोन की खूबियों के बारे में...
वनप्लस 12 में क्या खास
वनप्लस 12 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.82-इंच की क्वाड-एचडी+ एलटीपीओ ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगी, जो कि 1,440 x 3,168 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। यह डिस्प्ले 4,500 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस देने में सक्षम है। वहीं बात करें कैमरा की तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64-मेगापिक्सल टेलीफोटो शूटर दिया गया है।
इसके अलावा वनप्लस 12 के रियर में 50-मेगापिक्सल का सोनी LYT-808 प्राइमरी सेंसर और एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल सेंसर मिलेगा। इस फोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलेगा। यही नहीं इस स्मार्टफोन में 24GB तक रैम और 1TB तक की स्टोरेज भी मिलेगी। हालांकि, बेस मॉडल 12 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा।
पावर देने के लिए कंपनी ने इस फोन को 5,400mAh की बैटरी पैक से लैस किया है। इसमें 100W वायर्ड SuperVOOC चार्जर का सपोर्ट मिलेगा। यही नहीं, इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।