आगामी स्मार्टफोन: Nothing Phone 2a Plus में मिलेंगे कई सारे अपडेट, मिलेगा बेहतर प्रोसेस

  • 31 जुलाई को लॉन्च होगा Phone 2a Plus
  • पिछले मॉडल की अपेक्षा कई सारे अपडेट​ मिलेंगे
  • इसके अलावा इसमें बेहतर प्रोसेसर भी मिलेगा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-20 16:59 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता नथिंग (Nothing) टेक्नोलॉजी लिमिटेड जल्द ही नया हैंडसेट बाजार में उतारने की तैयारी में है। इसका नाम नथिंग फोन 2a प्लस (Nothing Phone 2a Plus) है और इसे 31 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस बात का संकेत दिया है कि, इस फोन में पिछले मॉडल Phone 2a की अपेक्षा कई सारे अपडेट देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें बेहतर प्रोसेसर भी मिलेगा।

आपको बता दें कि, कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Phone 2a को पेश किया था, जिसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो चिपसेट मिलता है। साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी और 50-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। फिलहाल, जानते हैं आगामी मॉडल के बारे में...

Nothing Phone 2a Plus के कैसे होंगे फीचर्स

आगामी मॉडल में मौजूदा हैंडसेट की तुलना में बेहतर फीचर्स होने की उम्मीद है। नथिंग के सह-संस्थापक अकीस इवेंजेलिडिस ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट में इनमें से कुछ सुधारों के बारे में बताया है। जिसके अनुसार, Nothing Phone 2a Plus, फोन 2a का बेहतर वर्जन होगा।

नथिंग के सह-संस्थापक अकीस इवेंजेलिडिस (@AkisEvangelidis) ने हाल ही में एक एक्स पोस्ट में बताया। पोस्ट में, उन्होंने दावा किया कि आगामी फोन 2a प्लस "अधिक प्रोसेसिंग पावर" और कुछ अन्य "सुधारों के साथ आएगा, जिनके लिए हार्डवेयर डिजाइन में बदलाव की आवश्यकता नहीं थी।

रिपोर्ट के अनुसार, नथिंग फोन 2a प्लस संभवतः मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो की तुलना में अधिक शक्तिशाली चिपसेट के साथ आएगा, जो वर्तमान फोन 2a मॉडल में है। यह मौजूदा हैंडसेट के समान डिजाइन का दावा भी करता है। 

Nothing Phone 2a स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। वहीं ड्यूल कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। जबकि फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन Nothing OS 2.5 बेस्ड एंड्रॉइड 14 पर काम करता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो प्रोसेसर दिया गया है। जबकि, पावर बैकअप के लिए 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।

Tags:    

Similar News