न्यू स्मार्टफोन: Nothing Phone 2a Plus भारत में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • मीडियाटेक डाइमेंशन 7350 प्रो 5G चिपसेट दिया है
  • इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है
  • ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-01 06:30 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार्ल पेई के नेतृत्व वाले यूके ब्रांड नथिंग (Nothing) ने भारत में अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया गया है। यहां हम बात कर रहे हैं फोन 2ए प्लस (Phone 2a Plus) की जो फोन 2a के अपग्रेड के साथ आता है। इसमें कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंशन 7350 प्रो 5G चिपसेट दिया है। सा​थ ही इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल का फ्रट कैमरा दिया गया है।

Nothing Phone 2a Plus स्मार्टफोन ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है और यह 7 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Nothing Phone 2a Plus की कीमत

इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 27,999 रुपए रखी गई है, जो कि इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए है। वहीं इसके 12GB रैम रैम+ 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत 29,999 रुपए है। 

Nothing Phone 2a Plus की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,412 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 394ppi और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। डिस्प्ले 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। वहीं इसकी डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.88 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सैमसंग GN9 1/1.57-इंच सेंसर है। वहीं दूसरा सेकेंडरी 50-मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 1/2.76-इंच सेंसर है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 फ्रंट सेंसर दिया गया है।

Nothing Phone 2a Plus स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14-आधारित नथिंग ओएस 2.6 पर काम करता है। कंपनी ने तीन साल तक एंड्रॉयड अपडेट और नए फोन के लिए चार साल तक सुरक्षा पैच देने का वादा किया है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7350 प्रो 5G प्रोसेसर दिया गया है। 

इस स्मार्टफोन में 12GB तक रैम मिलती है और ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-G610 MC4 GPU मिलता है। इसमें 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। जबकि, पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। जबकि, सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Tags:    

Similar News