स्मार्टफोन सेल: Nothing Phone 2 पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, जानिए क्या है ऑफर?

  • फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल शुरू होने जा रही है
  • नथिंग फोन (2) पर करीब 32 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा
  • फ्लिपकार्ट सेल में यह फोन 29,999 रुपए में उपलब्ध होगा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-01 11:07 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी नथिंग (Nothing) का दूसरा स्मार्टफोन नथिंग फोन 2 (Nothing Phone 2) जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 44,999 रुपए है। लेकिन, अब इस हैंडसेट पर भारी डिस्काउंट मिलने वाला है। दरअसल, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिग सेविंग डेज सेल (Big Saving Days Sale) शुरू होने जा रही है। इस सेल में नथिंग फोन (2) पर करीब 32 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा।

बता दें कि, फ्लिपकार्ट सेल 3 मई से शुरू होकर 9 मई को खत्म होगी। इस सेल से आप Nothing Phone 2 की खरीद पर 10 हजार रुपए से अधिक का फायदा ले सकते हैं। क्या है ऑफर, कितनी चुकाना होगी कीमत और कैसे हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन? आइए जानते हैं...

Nothing Phone 2 पर क्या है ऑफर?

कंपनी ने अपने हैंडसेट की शुरुआती कीमत 44,999 रुपए रखी है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज के साथ आता है। लेकिन, फ्लिपकार्ट में यह फोन 29,999 रुपए में उपलब्ध होगा। सेल के दौरान बैंक ऑफर, इंस्टैंट डिस्काउंट जैसे सभी बेनिफिट्स शामिल हैं। फिलहाल, वेबसाइट पर यह हैंडसेट 37,999 रुपए की कीमत के साथ लिस्ट है।

Nothing Phone 2 की स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7- इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2412 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर f/2.45 वाला 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेंसर दिया गया है, जिसका आकार 1/2.74 इंच है।

फोटोग्राफी के लिए Phone 2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें अपर्चर f/1.88 वाला 50 मेगापिक्सल का IMX890 प्राइमरी सेंसर है, जिसका आकार 1/1.56-इंच है। वहीं सेकंडरी 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 सेंसर अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है, जो अपर्चर f/2.2 के साथ आता है।

स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Nothing OS 2.0 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 12GB तक रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 512GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है। इस डिवाइस को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 15W की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Tags:    

Similar News