फीचर फोन: Nokia 3210 फोन 4जी कनेक्टिविटी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
- 25 साल यह फीचर फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आया है
- इस फीचर फोन को कई आकर्षक रंगों में पेश किया गया है
- यूरोप में कीमत EUR 79.99 (लगभग 6,700 रुपए) रखी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नोकिया (Nokia) फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने फीचर फोन लाइनअप में एक और फोन को लॉन्च किया है। यह फोन 1999 के पॉपुलर नोकिया 3210 (Nokia 3210) का रिफ्रेश वर्जन है। 25 साल यह फीचर फोन बाजार में 4G कनेक्टिविटी के साथ लाया गया है। यह फोन कई आकर्षक रंगों में पेश किया गया है।
Nokia 3210 4G को यूरोप के चुनिंदा बाजारों में पेश किया गया है। फिलहाल, भारत में इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई हे। लेकिन उम्मीद है कि इसे भारतीय बाजार में जल्द लाया जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में...
Nokia 3210 4G की कीमत और कलर
Nokia 3210 4G की यूरोप में कीमत EUR 79.99 (लगभग 6,700 रुपए) है। फोन को तीन रंग विकल्पों - ग्रंज ब्लैक, स्कूबा ब्लू और Y2K गोल्ड में पेश किया गया है।
Nokia 3210 4G के स्पेसिफिकेशन
Nokia 3210 4G में 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले दी गई है। इस फीचर फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एक फ्लैश यूनिट मिलती है, जो टॉर्च के रूप में काम करती है। फीचर फोन S30+ OS पर चलता है और इसमें Unisoc T107 चिपसेट दिया गया है।
नोकिया के इस फोन में 64MB रैम और 128MB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 1,450mAh की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि, इस बैटरी के साथ फीचर फोन 9.8 घंटे तक टॉकटाइम देता है। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
बात करें कनेक्टिविटी की तो इस फीचर फोन में 4जी कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है। इसमें क्लाउड ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है, जिससे यूजर्स समाचार, मौसम, वीडियो, गेम आदि के लिए इंटरनेट से जुड़ सकते हैं।