नोकिया फोन: Nokia 215, 225 और 235 4G फीचर फोन YouTube शॉर्ट्स सपोर्ट के साथ हुए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
- तीनों फोन में क्लाउड ऐप्स का एक्सेस मिलेगा
- तीनों फीचर फोन के फीचर्स लगभग समान हैं
- तीनों में Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नोकिया (Nokia) ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एमएमडी ग्लोकल (HMD Global) ने अपने तीन नए फीचर फोन्स लॉन्च किए हैं। इसमें Nokia 215 4G, Nokia 225 4G और Nokia 235 4G शामिल हैं। इनमें क्लासिक T9 की-बोर्ड दिया गया है। खासियत यह कि, फीचर फोन होने के बावजूद इनमें क्लाउड ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। इसमें न्यूज, वेदर और YouTube Shorts जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी दिया गया है। फिलहाल, तीनों फीचर फोन्स को यूरोप में पेश किया है। जल्द ये फोन भारत, अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और दूसरे मार्केट में क्लाउड ऐप्स के साथ आएंगे। आइए जानते हैं इनकी कीमत और खूबियां...
फीचर फोन की कीमत
Nokia 215 4G की कीमत 59 यूरो (लगभग 5280 रुपए) रखी गई है। वहीं Nokia 225 4G की कीमत 69 यूरो (लगभग6,170 रुपए), जबकि, Nokia 235 4G की कीमत 79 यूरो (लगभग 7,070 रुपए) रखी गई है।
फीचर फोन के स्पेसिफिकेशन
तीनों ही मॉडल QVGA रिजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं। Nokia 215 4G और Nokia 235 4G में 2.8-इंच की डिस्प्ले मिलती है। जबकि, Nokia 225 4G में 2.4-इंच की डिस्प्ले दी गई है। ये सभी स्क्रीन QVGA रेज्योलूशन वाली हैं। ये सभी फोन्स Unisoc T107 प्रोसेसर पर काम करते हैं। Nokia 215 4G में कैमरा सेंसर नहीं दिया गया है। वहीं Nokia 225 4G में QVGA कैमरा दिया है। जबकि, Nokia 235 4G में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
अन्य फीचर्स में क्लाउड ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। इन ऐप्स के माध्यम से न्यूज, वेदर रिपोर्ट आदि फोन में देख सकते हैं। साथ ही सोशल मीडिया के लिए कंपनी ने YouTube Shorts का सपोर्ट भी इसमें दिया है।
इसमें 64MB रैम और 128MB का स्टोरेज मिलता है, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। तीनों फीचर फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है। ये फोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करते हैं।
इन सभी में 1450mAh की बैटरी दी गई है। यह रिमूवेबल बैटरी है। कंपनी के अनुसार, यह 9.8 घंटे का टॉकटाइम दे सकती है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो तीनों ही फीचर फोन्स में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इनमें Bluetooth 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक, USB टाइप-सी पोर्ट मिलता है। इनमें MP3 प्लेयर और FM रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।