टेक्नो पोवा 5जी भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

5 जी स्मार्टफोन टेक्नो पोवा 5जी भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-08 11:44 GMT
टेक्नो पोवा 5जी भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो (Tecno) ने अपना पहला 5 जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे टेक्नो पोवा 5जी नाम दिया गया है, जो कि स्‍पेशल एडिशन में बाजार में उतारा गया है, जो कि ब्लैक कलर में आता है। इस फोन के रियर में फुटबॉल क्‍लब मैनचेस्‍टर सिटी एफसी (मैन सिटी) क लोगो दिया गया है, जो इसे खास बनाता है। फोन में डाइमेंसिटी 900 5जी प्रोसेसर दिया गया है। 

बात करें कीमत की तो, टेक्‍नो पोवा 5जी स्‍मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपए रखी गई है। शुरुआती 1500 ग्राहकों को 1,999 रुपए की कीमत वाला पावर बैंक मुफ्त दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन की पहली बिक्री 14 फरवरी 2022 से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर शुरू होगी।

जल्द ही लांच होगा जियो का कम कीमत वाला लैपटॉप जियोबुक

टेक्‍नो पोवा 5जी स्पेसिफिकेशन
पोवा 5जी में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसका स्‍क्रीन टु बॉडी रेश्यो 91% और एस्‍पेक्‍ट रेशियो 20.5:9 है।फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का पहला सेंसर, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और तीसरा AI लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

इस स्मार्टफोन में 8जीबी एलपीडीडीआर5 की रैम दी गई है जिसे मेमोरी फ्‍यूजन टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल कर 3जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 128जीबी की स्टोरेज दी गई है। 

यह फोन एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड एचआइओएस 8.0 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 6nm बेस्ड मीडिया टेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट दिया गया है। 

डच डेटिंग ऐप पेमेन्टस ऑर्डर ने एप्पल पर फिर लगाया 5.7 मिलियन डॉलर का जुर्माना

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6000mAh बैटरी दी गयी है। इसमें 18 वॉट का टाइप सी चार्जर दिया गया है, जोकि 33 मिनट में 50 प्रतिशत बैटरी चार्ज करता है।

Tags:    

Similar News