Redmi Note 10T 5G की पहली सेल शुरू हुई, मिल रहे ये शानदार ऑफर 

Redmi Note 10T 5G की पहली सेल शुरू हुई, मिल रहे ये शानदार ऑफर 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-26 06:52 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने बीते दिनों Redmi Note 10T 5G (रेडमी नोट 10 टी 5जी) हैंडसेट को भारत में लॉन्च किया था। वहीं आज (26 जुलाई, सोमवार) दोपहर 12 बजे से इस स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू हो गई है। इसे अमेजन इंडिया (Amazon India) और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। Redmi Note 10T 5G की खरीद पर ग्राहकों को कई सारे शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं। 

Redmi Note 10T 5G की सेल के दौरान ग्राहकों को HDFC बैंक की ओर से 1000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। साथ ही इस फोन को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Redmi Note 10T 5G की कीमत 
बात करें कीमत की तो Redmi Note 10T 5G की शुरुआती कीमत 13,999 रुपए रखी गई है। यह कीमत इसके 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। 

Redmi Note 10T 5G: स्पेसि​फिकेशन
डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का
फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन: जानें कीमत और फीचर्स

प्लेटफार्म और प्रोसेसर
Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी और सिक्योरिटी
Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। 

Video source: Technical Guruji

Tags:    

Similar News